चंडीगढ़@पूर्व मंत्री पर ईडी ने कसा शिकंजा

Share


चंडीगढ़,30 नवम्बर 2023 (ए)।
पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर आज सुबह-सुबह ईडी की रेड पड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अमलोह में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के घर पर छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई वन घोटाले से जुड़े मामले में मानी जा रही है। भ्रष्टाचार के आरोपों में वो गिरफ्तार भी हुए थे। हालांकि अभी जमानत पर बाहर हैं। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान साधु सिंह घर पर नहीं थे। ईडी की टीम ने उनके बेटे और पत्नी से पूछताछ की है। साधु सिंह के अलावा वन विभाग के कुछ ठेकेदारों और उनके करीबियों के घर भी रेड हुई है। ईडी की एक टीम ने गुरुवार को अमलोह के वार्ड नंबर 6 में पंजाब सरकार में पूर्व वन मंत्री और कांग्रेसी नेता साधु सिंह धर्मसोत के आवास पर छापेमारी की है। इस दौरान साधु सिंह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी और बेटा गुरप्रीत सिंह घर पर थे। छापेमारी अभी चल रही है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। धर्मसोत के अलावा वन विभाग के कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों के घर पर भी रेड की गई है। ईडी की टीमें और सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान उनके घर पहुंच गए।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply