अंबिकापुर@रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे राष्ट्र की तरह सरगुजा का घर-घर दीपों से होगा आलोकित

Share

सरगुजा के स्वयंसेवक देंगे घर-घर जाकर निमंत्रण

अंबिकापुर 30 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। अध्योध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। इसे लेकर अंबिकापुर प्रणव भवन में प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके अनुसांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरगुजा जिले में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। राम जन्मभूमि में पूजित अक्षत रामलला का चित्र व पत्रक लेने के लिए अंम्बीकापुर से इस कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विनीत गुप्ता, सहसंयोजक संपत सिंह चंदेल 1 दिसंबर को रायपुर रवाना होंगे। रायपुर से अक्षत कलश लाने के बाद सर्वप्रथम मां महामाया मंदिर में पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत 7 दिसंबर को नगर के दुर्गा मंदिर से पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा करते हुए राम मंदिर में पहुंचकर पुन: पूजन का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात संघ कार्यालय में कलश को रखा जाएगा। बैठक में तय किया गया संघ द्वारा गठित टोली आमजन को घर-घर जाकर आमंत्रण देगी। विदित हो कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संघ द्वारा पुरे राष्ट्र में बैठकों का आयोजन निरंतर जारी है। जिसमें कई टोलियां घर-घर जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत हल्दी (आमंत्रण हेतु) राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए महोत्सव को मनाने हेतु आग्रह किया जाएगा। जिला सरगुजा में भी इस कार्यक्रम के तहत प्रतेक घर में दीपावली महोत्सव की तरह हर घर दिप प्रज्वलन, झालर तोरण ,रंगोली मंदिरों में पूजा अर्चना, रामायण का प्रार्थना व हनुमान चालीसा वगैरा का आयोजन किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply