Breaking News

अंबिकापुर@आयुक्त एवं अपर आयुक्त न्यायालय कलेक्ट्रेट कम्पोजिट बिंल्डिंग में लगाए जाने की मांग

Share

जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा ने आयुक्त को सौपा ज्ञापन

अंबिकापुर,30 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजावासियों के जनहित में आयुक्त एवं अपर आयुक्त न्यायालय कलेक्ट्रेट कम्पोजिट बिंल्डिंग में लगाये जाने की मांग करते हुए गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला अधिवक्ता संघ द्वारा लम्बे समय से न्यायालय परिसर के आस-पास समस्त न्यायालय संचालित किए जाने की मांग है, जिसे पक्षकारों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के समय की बचत हो, जिसके लिए अधिवक्ता संघ लम्बे समय से प्रयास कर रहा है। संघ ने कहा वर्तमान में ज्ञात हुआ है कि, अंबिकापुर नगर के भीतर से ग्रामीण क्षेत्र सरगवां में आयुक्त कार्यालय स्थानांतरित हो गया है। जहां पर आने-जाने कि सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। जो वर्तमान में न्यायालय परिसर से पांच किलोमीटर दूर है। अधिवक्ताओं को प्रकरण की पैरवी करने में अधिकांश समय आने-जाने में गुजर जायेगा तथा पक्षकारों को भी पृथक से वाहन सुविधा करके आयुक्त कार्यालय तक जाना पड़ेगा जिसे उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी आयुक्त कार्यालय जाने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उक्त क्षेत्र आदिवासी अंचल क्षेत्र है, जहां गरीब असहाय एवं पीडि़त पक्षकार निवास करते है। उक्त विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए केवल आयुक्त न्यायालय एवं अपर आयुक्त न्यायालय कलेक्टर परिसर के कम्पोजिट बिल्डिंग में लगाया जाए। जिससे सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को भी व्यापक सुविधा होगी तथा सभी के बहुमूल्य समय की बचत भी होगी।

जिला अधिवक्ता संघ अंबिकापुर के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी एवं सचिव विजय तिवारी ने कहा कि सरगुजा संभाग वासियों के हित में यह जनहित की मांग को अविलंब स्वीकार किया जाए और प्राथमिकता देते हुए आयुक्त न्यायालय एवं अपर आयुक्त न्यायालय कलेक्टर परिसर के कम्पोजिट बिल्डिंग में लगाये जाने पहल की जाए।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!