अंबिकापुर@मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने से हटाया गया अतिक्रमण

Share

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने सडक़ पर लगने वाली जाम से अब मुक्ति मिलेगी। नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर सडक़ के दोनों ओर लगे अस्थानई गुमटी व ठेले वालों पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाया है। सडक़ किनारे अतिक्रमण किए जाने से अस्पताल के सामने हर दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती थी। इससे मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने से एनएच की सडक़ गुजरी है। सडक़ के किनारे ठेला व गुमटी लगाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण किए जाने से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती थी। वहीं कई बार जाम के कारण एंबुलेंस भी फंस जाती थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगामार शिकायत के बाद पुलिस व निगम की टीम ने कई बाद चेतावनी व कार्रवाई कर चुकी है। कार्रवाई के एक-दो दिन बाद पुन: लोगों ने अतिक्रमण कर अपना धंध शुरू कर देते थे। इससे अस्पताल प्रबंधन काफी परेशान थी। अस्पताल प्रबंधन ने पुन: कार्रवाई के लिए निगम व पुलिस को अवगत कराया था। इसके बाद गुरुवार को नगर निगम व पुलिस की टीम ने जेसीबी से अस्पताल के सामने लगे लगभग ३० से अधिक अस्थाई ठेला व गुमटी को हटाने की कार्रवाई की है। वहीं पुन: दुकान लगाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply