रायपुर@कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पड़ा महंगा

Share


रायपुर,29 नवम्बर 2023 (ए)।
जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष होरी राम साहू ने पार्टी के 10 लोगों को निष्कासित कर दिया था। इस मामले में पीसीसी ने नाराजगी जताते हुए साहू से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दे कि जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के जिलाध्यक्ष होरी राम साहू ने प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खेलूराम साहू सहित 10 लोगों को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया था।


पीसीसी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि विधानसभा चुनाव-2023 में 71 पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के शिकायत पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को निष्कासित किये जाने का मामला समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है, जो पार्टी संगठन के संविधान विरूद्ध कार्रवाई है।
होरी राम साहू से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, आपके द्वारा बिना संज्ञान में लिए किये गए उक्त अनु शासनात्मक कार्यवाही को तत्काल निरस्त करते हुए बहाल किए जाने संबंधी आदेश जारी करें तथा आपके द्वारा किए गए उक्त कार्यवाही के संबंध में अपना लिखित जवाब/स् पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। पात्र के आखिर में यह भी चेतावनी दी गई है कि जिला अध्यक्ष द्वारा जारी निष्कासन आदेश रद्द नहीं किये जाने की स्थिति में यह आदेश स्वमेव निरस्त माना जायेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply