कोरबा,29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।वन मंडल कटघोरा में घूम रहे 60 हाथियों के झुंड में से 12 हाथियों ने झिनपुरी भदरा में सोमवार रात को गांव से बाहर एक ग्रामीण के घर को घेर लिया। हाथियों ने मिट्टी के मकान को जगह-जगह से छेदकर अंदर रखे धान और चावल को खा गए।साथ ही सामान को भी अस्त व्यस्त कर दिया। इस घटना को होते देख ग्रामीण ने अपने परिवार समेत भागकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। यह घटना वन परिक्षेत्र केंदई के ग्राम झिनपुरी निवासी राम सिंह मरकाम के यहां का है जो अपने घर में पांच सदस्यों के साथ सो रहा था। रात 03 बजे हाथियों के आने की आहट सुनाई दी। उसने परिवार के लोगों को जगाया और चुपचाप सुरक्षित स्थान पर चला गया। इसके बाद हाथियों ने उसके मिट्टी के मकान को जगह-जगह से छेद कर दिया साथ ही सामने के बरामदे को पूरी तरह तोड़ दिया। हाथियों ने घर के अंदर रखे धान और चावल को चट कर गए,यही नहीं बाकी सामान को भी तोड़ दिया। सुबह जब राम सिंह घर पहुंचा तो मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाया। हाथियों का दूसरा झुंड पसान रेंज के पनगंवा में था। जिनकी संख्या 50 के करीब बताई गई है। दो दंतैल हाथी अलग से घूम रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में कागलफी ज्यादा दहशत व्याप्त है। धान की कटाई के बाद अब हाथियों का झुंड गांवों में घुस रहे है । इस क्षेत्र के फॉरेस्ट रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि राम सिंह का मकान गांव के बाहर अकेले में है, जिसके कारण ऐसे स्थान पर हाथी जल्दी पहुंच जाते हैं।उन्होंने कहा के ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है साथ ही हाथियों के मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …