कोरबा,29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया, द्वारा सभी थाना/चौकियों प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के भीड़ भाड़ इलाके बाजार, मंदिर, दुकानों के आसपास सघन पेट्रोलिंग के आदेश दिया गया है। दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के द्वारा आदेश का पालन करते हुए उनके नेतृत्व में टीम गठीत किया गया एवं सभी भीड़भाड़ क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करवाई की जा रही थी । इसी दौरान दिनांक 28.11.2023 को दीपका पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के समय दीपका बाजार हटरी के पास भीड़ भाड़ इलाके मे दो व्यक्ति दुर्गेश चौहान पिता पुचम लाल चौहान उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम केशला थाना हरदीबजार एवं अपचारी बालक के द्वारा मोटर सायकल को खोलते हुए पकड़ा गया । शुरुआती पूछताछ में उन लोगों के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था। उनसे कड़ाई से पूछने पर बताया गया कि हम लोग यहाँ मोटर सायकल चोरी करने आये थे। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा कोरबा जिला में और भी अपने अन्य साथियों ओम प्रकाश पैकरा पिता विश्राम सिंह पैकरा उम्र 23 वर्ष साकिन जमनीमुडा थाना पाली एवं महेश सिंह कंवर पिता प्रताप सिंह कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन अमझर थाना कटघोरा के साथ मिलकर कोरबा जिले के अन्य अन्य स्थानों से मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य दोनों साथियों को पकड़ा एवं उनके कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद की गई । पुलिस ने बताया के उनके पास से कूल 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है जिसमे कुछ मोटरसाइकिल की गुम होने की जानकारी प्रार्थी द्वारा अलग अलग थानों में लिखवाई गई है एवं कुछ मोटरसाइकिलों की अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, जिस पर पुलिस द्वारा मालिकों की पतासाजी की जा रही है । फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है के मोटरसाइकिल चोरी में क्या और भी लोग शामिल है साथ ही सभी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …