बैकुंठपुर@पूर्व समिति अध्यक्ष पर लगा मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप

Share

बैकुंठपुर 29 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जामपार धान खरीदी समिति के पूर्व अध्यक्ष जो अभी वर्तमान में झरना पार धान समिति के प्रभारी हैं उनके द्वारा  जामपार धान खरीदी केंद्र में हस्तक्षेप अभी जारी है, अभी वर्तमान में जामपारा में इनको किसी भी प्रकार का प्रभार नहीं है, उसके बाद भी उसका हस्तक्षेप ज़ामपारा समिति में निरंतर जारी है, झरनापार समिति के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी प्रभाकर सिंह के द्वारा 28 नवम्बर दोपहर जामपारा धान खरीदी के एक कर्मचारी को जातिगत गाली गलौज वह उसके साथ मारपीट करने की शिकायत सामने आई है जिस पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अशोक सुरवंशी उर्फ पिंटू पिता नवलसाय जामपारा के द्वारा पूर्व समिति प्रबंधक पर आरोप लगाया गया है है कि वह समिति में उपस्थित था उसी समय प्रभाकर आया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा यह घटना 28 नवंबर 11.30 बजे की बात की है जिस समय यह घटना हुई। बाकी मामला जांच का है अब पुलिस इसमें क्या जांच करती है यह देखने वाली बात होगी। वही इस मामले में प्रभाकर सिंह का कहना है कि शिकायत झूठी है ऐसा कोई भी घटना नहीं हुआ है मुझे फसाने का यह प्रयास है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply