अतीक की 3000 करोड़ की संपत्तियों में 70 फीसद गैरों के नाम
प्रयागराज,29 नवम्बर 2023 (ए)। माफिया अतीक की संपत्ति को ईडी और पुलिस खंगाल रही है। लगातार कई शहरों में संपत्ति सामने भी आ रही है। जितनी जब्त हुई है। उससे ज्यादा राज और खुल रहे हैं। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब रोज रोज के सनसनीखेज खुलासों से कोई हैरत में तो कोई चुप, कोई खुश तो कोई हैरान है। माफिया की मौत के बाद अब उसकी नामी-बेनामी संपत्तियों का हिसाब पुलिस समेत सभी एजेंसियां कर रही हैं।
अतीक की मौत के बाद मिले दस्तावेजों का आंकलन कर टीमें तीन हजार करोड़ के आसपास की संपत्तियों का लेखाजोखा तैयार कर रही हैं। सबसे बड़ी बात तो कुछ नामी संपत्तियां तो अतीक परिवार के नाम हैं और उस पर उनके लोग काबिज हैं लेकिन ज्यादातर संपत्तियां दूसरों के नाम हैं। उन पर कब्जा, पहचान, हिसाब सब दूसरों के पास है।
असल में पुलिस-प्रशासन और ईडी को अदालत में अतीक, उसके परिवार, आईएस-227 गैंग मेंबरों की नामी-बेनामी संपत्तियों का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट दाखिल करनी है। इसके लिए यूपी सरकार की ओर से संपत्तियों की रिपोर्ट के लिए स्पेशल टीम तक बनाई गई है। अब तक पूछताछ, छापामारी, घर, कार्यालय, रिश्तेदारों के यहां से मिले संपत्तियों के दस्तावेज यही बताते हैं कि माफिया के आर्थिक साम्राज्य की कहानी तीन हजार करोड़ से ऊपर है। बवाले जान यह है कि करोड़ों की इस संपत्तियों में 70 फीसद संपत्ति अतीक की पत्नी, बेटों, अशरफ और उसके परिवार वालों के नाम है ही नहीं। तीन हजार करोड़ में 70 प्रतिशत इन संपत्तियों पर दूसरों का कब्जा है। इसमें सबसे ज्यादा जमीन और मकानों की रजिस्ट्रियां हैं। कई कई करोड़ की संपत्तियां अतीकअपने गैंग मेंबर, नौकर, एकाउंट से जुड़े सदस्यों, पुराने जानकारों के नाम करा देता था।