अंबिकापुर 29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिशन के लिए सुपर स्ट्रे राउंड चल रहा है। जिसका अंतिम तिथि ३० नवंबर है। जिसमें ऑल इंडिया कोटे से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है। अभी भी ऑल इंडिया कोटे से ३ व स्टेट कोटे के एक सीट पर नामांकन बाकी है। गुरुवार तक इसे भरे जाने की संभावना है। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में वर्ष २०२३-२४ के लिए पीजी की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कुल ४३ सीटों पर एडमिशन होनी थी। ऑल इंडिया व स्टेट कोटा की सीटों पर कई चरण में प्रवेश की प्रक्रिया की गई और अंतिम दिन तक कुल ३७ ने एडमिशन लिया था। जबकि कुल ६ सीट खाली रह गई थी। जिसमें स्टेट कोटा से एनाटॉमी की एक सीट व ऑल इंडिया कोटा से निश्चेतना, स्त्री रोग, पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी और एनाटॉमी की सीटें खाली थी। इन रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन के लिए एनएमसी ने पुन: स्ट्रे राउंड जारी किया है। स्ट्रे राउंड २४ से ३० नवंबर तक है। जिसमें २९ नवंबर को तीन विद्यार्थियों ने स्टेट कोटे के लिए निश्चेतना, स्त्री रोग व पैथोलॉजी विभाग के लिए एडमिशन लिया है। ये तीनों अभ्यर्थियों दो भिलाई व एक वारानसी के हैं।
