कोरबा@देव दीपावली में हसदेव महाआरती एवं दीपों की जगमगाहट को देख श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

Share

कोरबा,28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा अंचल के मां सर्वमंगला मंदिर क्षेत्र में हिंदू क्रांति सेना द्वारा देव दीपावली के उपलक्ष्य पर हसदेव महाआरती का आयोजन किया गया । आयोजन को लेकर हिंदू क्रांति सेना द्वारा घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया । देव दिवाली के अवसर पर सर्वमंगला मंदिर के समीप बहने वाली जीवनदायिनी हसदेव नदी का अभिषेक 51 लीटर दूध से किया गया। हसदेव नदी का 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर श्रृंगार भी किया गया। इस दौरान नदी घाट को 21 हजार दीपों से जगमगाया गया , वहीं हसदेव नदी में 2100 दीपों का दान किया गया। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के दाहिने तट पर विराजित हसदेव की महाआरती के अवसर पर जगमगाते हजारों दिए और विद्युत बल्बों के साथ-साथ लेजर लाइट का भी शो किया गया जिसे देख हजारों की संख्या में मौजूद भक्त आकर्षित हुए। हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व व सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुई महाआरती में श्रद्धा और भक्ति के साथ-साथ लोगों ने रोमांच का अनुभव किया। इस दौरान बनारस में होने वाली गंगा आरती के तर्ज पर हसदेव की महाआरती विविध अनुष्ठान के साथ शाम 05 बजे से शुरू हुई एवं बनारस से आए 14 पंडितों द्वारा  हसदेव महाआरती कर संपन्न कराई गयी।हसदेव महाआरती में दर्री, बालको, कुसमुंडा, कटघोरा, पाली और उरगा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे कोरबा सहित आस-पास के जिलों से करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु इस महाआरती में शामिल हुए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply