अंबिकापुर@महिला की स्कूटी मंदिर परिसर से चोरी,जुर्म दर्ज

Share

अंबिकापुर 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)।    मणिपुर थाना क्षेत्र के वनदेवी मंदिर के पास से एक महिला की स्कूटी अज्ञात चोरों ने पार कर दी है। महिला ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार आरती दास सोनपुर असोला की रहने वाली है। वह २४ नवंबर की दोपहर को स्कूटी क्रमांक सीजी १५ डीजे ७६९१ से घुमने के सेमर घाट की ओर गई थी। वापस आने के दौरान वनेदवी मंदिर में पूजा करने गई थी। वह मंदिर के पास अपनी स्कूटी खड़ी की थी। एक घंटे बाद जब वह घर जाने के लिए मंदिर से बाहर निकली तो स्कूटी नहीं थी। किसी अज्ञात द्धारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply