दुर्ग@गृहमंत्री के करीबी पप्पू यादव पर जानलेवा हमला

Share


दुर्ग,26 नवम्बर 2023 ए)।
रिसाली गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र है जहां गुंडों का आतंक जारी है । मंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी पप्पू यादव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है । जिले के नेवई थाना अंतर्गत रिसाली क्षेत्र में कांग्रेस नेता पप्पू यादव पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के बाद कांग्रेस नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जब गृहमंत्री के क्षेत्र में उनके कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम लोगों की सुरक्षा पुलिस कैसे करेगी।
नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना शनिवार रात 8-9 बजे के बीच की है। पप्पू यादव रात 8.30 बजे के करीब शीतला मंदिर टंकी मरोदा के पास स्थित चाय चौपाल नाम की दुकान में रोज बैठता है। वहां अन्य लोग भी बैठे रहते हैं।
शनिवार रात अचानक मंगल देवार, दादू देवार, हरीश साहू सहित 15-20 लड़के आए और डंडे-हॉकी से पप्पू यादव पर हमला कर दिया। पप्पू यादव के लोगों ने आरोपियों से मारपीट की।
इसी दौरान मंगल देवार वहां से गया और चाकू लेकर आ गया। उसने पप्पू के पेट में चाकू घुसा दिया। पसली के पास चाकू लगने से पप्पू वहीं ढेर हो गया। इसके बाद सभी लोग वहां से भाग गए। पप्पू के साथियों ने उसे तुरंत सेक्टर- 9 के हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां उसे आईसीयू में रखा गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply