रायपुर@कार्रवाई नहीं होने से खफा कांग्रेसबोली-बीजेपी ने वोटरों को प्रलोभन दिया

Share


रायपुर,26 नवम्बर 2023 (ए)।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कराकर 7 नवंबर की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। पार्टी की मांग है कि इस शिकायत पर आयोग तुरंत संज्ञान ले और जल्द से जल्द कार्रवाई करे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के महतारी वंदन योजना के खिलाफ निर्वाचन आयोग में हुई शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में महतारी वंदन योजना का पंजीयन फॉर्म भरवाया था।
इस पंजीयन फॉर्म में प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ यह कहा जा रहा था कि इसे भरने से परिवार की महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह और सालाना 12000 रुपए मिलेंगे। कांग्रेस इसे मतदाताओं को सीधे प्रलोभन देने का मामला बता रही है।
बीजेपी का यह अभियान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन अपराध के प्रावधानों की धारा 123 की उप धारा (अ) रिश्वत में जो दिशा-निर्देश है, उसके तहत मतदाताओं को रिश्वत देने की श्रेणी में आता है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply