जशपुरनगर,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। न्यायाधीश जेएमएफसी अनिल चौहान ने स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एमके राव ने संविधान की संक्षिप्त जानकारी व महत्व पर प्रकाश डाला। सीजेएम डी चौहान ने कहा कि हम सभी को संविधान का सम्मान करना है क्योंकि संविधान ने हमको अधिकार दिया है। परिवार न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश श्रीमती गीता नवारे ने संविधान की जानकारी दी। उन्होंने संविधान में प्रदा अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पीसी लहरे, जिला सेवा विधि प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी एवं कन्या महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम जशपुर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस दौरान मंच का संचालन जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …