अंबिकापुर@ख्रीस्त राजा पर्व पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा

Share

अंबिकापुर,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसीही समाज द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। ख्रीस्त राजा पर्व रविवारिय विशेष महाप्रार्थना सभा के समस्त धार्मिक अनुष्ठान, मिस्सा पूजा बिशप डॉ. अंतोनी बड़ा द्वारा महागिरजाघर मे संपन्न कराया। शोभायात्रा महागिरजा नवापारा से प्रारंभ होकर बिशप निवास, उर्सुलाईन कोन्वेन्ट, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, बाल संपे्रक्षण गृह से होकर संत इग्नासियुस चर्च नमना तक पहुंची। जहां मुख्य पूजन धर्मविधि सम्पन्न हुई। पूजन विधि बिशप डा. अन्तोनिस बड़ा डीडी ने किया। कार्यक्रम में संगीत संचालन फा. अमित खलखो व फा. अनुरंजन तिग्गा की अगुवाई में की गई। प्रवेश नृत्य बेदाग महागिरजा नवापारा द्वारा, बाइबिल जुलूस उर्सुलाईन स्कूल द्वारा, अर्पण नृत्य कार्मेल स्कूल द्वारा, तथा महाआरती संत अन्ना स्कूल बिरनीबेड़ा द्वारा भक्ति पूर्वक सम्पन्न किया गया। मुख्य पूजन विधि प्रारंभ होने के पूर्व विशप अन्तोनिस बड़ा ने झण्डोाोलन कर जुबिली 2025 का समारोही उद्घाटन किया। इस दौरान खीस्तीय समुदाय के भूतपूर्व महाधर्माध्यक्ष पास्कल टोपनो, डॉ. अजय तिर्की महापौर, प्रबोध मिंज पूर्व महापौर, फा. जॉर्ज ग्रेगोरी कुजूर, पल्ली पुरोहित बेदाग ईशमाता महागिरजा नवापारा शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply