लंबे समय से अतिक्रमण करके अपना व्यवसाय चला रहे लोगों को उजाड़ने पहुंचे थे एसईसीएल के अधिकारी
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के एसईसीएल चरचा कॉलरी में एसईसीएल के अधिकारी बिना नोटिस क्रेन लेकर अवैध कब्जा हटाने पहुंचे जिसे लेकर अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे लोगों में एसईसीएल के खिलाफ गुस्सा फूट गया। जिसपर एसईसीएल अफसरों को बैरंग लौटना पड़ा।
घटना शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे की है। एसईसीएल के अधिकारी सीएचपी के पास अवैध कब्जा कर बनाए गए गुमटी दुकानों को हटाने पहुंचे थे। इस दौरान दुकानों के बाहर खड़े कुछ गाड़ी के शीशे तक तोड़े गए, वहीं कब्जाधारियों और एसईसीएल के कर्मचारियों के बीच गाली-गलौच तक हुई जिसके बाद एसईसीएल अफसर कब्जा जल्द हटाने की बात कह लौट गए। कब्जा खाली कराने के दौरान पुलिस स्टाफ के नहीं होने के कारण काफी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दुकान संचालक ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की चेतावनी तक दे डाली। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां गुमटी लगाकर कुछ व्यापारियों के द्वारा लंबे समय से दुकान का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में एसईसीएल बिना सूचना के उनके दुकानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है जिसे वह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले में एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि आरोप गलत है। वहीं थाना प्रभारी चरचा आरके सहारे ने कहा कि मामले की सूचना एसईसीएल से पुलिस को नहीं दी गई थी। मामले की जांच करेंगे। घटना को लेकर चरचा कॉलरी में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है। एसईसीएल अफसरों की लापरवाही को लेकर लोगों में खासा नाराजगी है।