अंबिकापुर,25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। एक महिला ने पति, ससुरर व सास के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 498 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेघा शर्मा नमनाकला रिंग रोड की रहने वाली है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इसकी शादी वर्ष 2022 में अमृतसर पंजाब हरियाणा निवासी अभिनव शर्मा पिता दीपक शर्मा से हुई थी। यह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। शादी में मेधा के पिता को करीब 25 लाख रुपए खर्च हुए थे। शादी का सारा कार्यक्रम अंबिकापुर स्थित एक होटल में हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही मेघा के पति, ससुर व सास द्वारा काली हो कह कर प्रताडि़त किए जाने लगा। वहीं दहेज में तुम्हारे पिता ने कार नहीं दिया है सहित अन्य मामले को लेकर प्रताडि़त व मारपीट किए जाने से परेशान महिला अपने मायके वापस आ गई थी। महिला ने मई 2023 में दहेज प्रताडऩा की शिकायत अंबिकापुर महिला थाने में दर्ज कराई थी। महिला थाना द्वारा दोनों पक्षों को काउंसिलिंग कराया गया था। काउंसलर द्वारा एक माह के अंदर पति को अपनी पत्नी को मायके से वापस ले जाने के निर्देश दिए थे। पर काउंसलर के निर्देश को अवहेलना करते हुए पति पत्नी को मायके से वापस नहीं ले गया। इस मामले में महिला ने अपने पति अभिनव शर्मा, ससुर दीपक शर्मा व सास राकेश उर्फ नोनिता शर्मा के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …