अंबिकापुर,25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। चोरों के हौसले काफी बुदंल हैं। ये अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। चुनाव ड्यूटी के दिन चोर ने एक आरक्षक की बाइक पार कर दी। वह भी पुलिस लाइन परिसर से। जो कि पुलिस लाइन परिसर में हर समय पुलिस की आवा जाही लगी रहती है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी व एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9818 को 16 नवम्बर की सुबह 10 बजे पुलिस लाइन स्थित लॉक नंबर 7 के पार्किंग में खड़ा कर चुनाव ड्यूटी में चला गया था। 17 नवम्बर की रात्रि 10 बजे जब वह चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस आया तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
