Breaking News

कोरबा@जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना से पूर्व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Share

कोरबा 24 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य विधानसभा के चौथे आम चुनाव दो चरणों में संपन्न होने के बाद आगामी तीन दिसंबर को बहु प्रतिक्षित मतगणना की जानी है। इस हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आईटी कॉलेज में कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना स्थल में भारी पुलिस बल व सशस्त्र जवानों की तैनाती में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरव कुमार तथा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला मतगणना स्थल आईटी कॉलेज का मुआयना करने के बाद वहां के स्ट्रॉंग रूम में रखी गई ईवीएम मतपेटियों की सुरक्षा के लिए मतदान के बाद से ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करा दी है। अब आने वाले 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर जिला बल के एवं राज्य के अन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों से मंगाए गए 1000 के लगभग पुलिस जवानों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के कड़े पहरे के मध्य मतगणना की प्रक्रिया सुबह से शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात पुलिस भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पुलिस अधीक्षक के द्वारा चार्ट में जारी किये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप निभाएंगे। रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा द्वारा मतगणना के दिन किन-किन लोगों को कहां और किस प्वाइंट पर लगाया जाना है उसकी भी चार्ट लिस्ट तैयार की जा रही है। पूरी तैयारी होने के बाद इसका रिहर्सल भी किया जाएगा। रिफ्लेक्टर पट्टी व बेटन लाइट की व्यवस्था मतगणना के दिन 3 दिसंबर को शाम होते ही यातायात पुलिस के एक प्रभारी एसआई गोवर्धन राम माझी, एएसआई मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत, तरूण जायसवाल, मालिकराम जांगड़े तथा पांच प्रधान आरक्षकों क्रमश साहेबलाल खटकर, प्रवीण नारडे, शंखधर जायसवाल, मेहमान कुर्रे, पवन सिंह के अलावा 18 आरक्षक भी मतगणना स्थल के बाहर पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों के आवागमन को व्यस्थित करने में लगाए गए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!