अंबिकापुर,24 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। 24 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस का आयोजन स्थानीय मंथन सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा अंबिकापुर में किया गया था। कार्यक्रम के अध्यक्षता डा आर एन गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा ने की।मितानिन कार्यक्रम छाीसगढ़ में 22 वर्ष पूर्ण कर रहा है एवं उक्त कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं आसानी से पहुंच रही है। मितानिन कार्यक्रम 22 वर्ष पूर्व जब प्रारंभ हुआ था तो शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर बहुत ज्यादा थी। लोगों के अंदर संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण के लिए जागरूकता की कमी थी। मितानिन कार्यक्रम का प्रथम कार्य मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना था एवं उनके अथक प्रयास से अब 99 फीसदी प्रसव संस्थागत होता है जिससे शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी पाई गई है। कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन समन्वयक श्रीमती रूबी, श्रीमती शशि राजवाड़े, मितानिन एवं पार्षद श्रीमती गीता रजक के साथ शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिन ट्रेनर एवं शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिन बहन उपस्थित थी।
कार्यक्रम में गुणवाा पूर्ण कार्य करने हेतु 10 मितानिनों का सम्मान सीएमएचओ साहब के द्वारा किया गया एवं समस्त मितानिनो का आभार प्रकट किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गुप्ता ने कहा की मितानिन कार्यक्रम अब सिर्फ मातृत्व शिशु कार्यक्रम तक सीमित नहीं है अब संचारी व गैर संचारी रोगों के रोकथाम में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है। हाल में बीता हुआ कोरोना काल में कॉविड वारियर के रूप में मितानिन ने सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दी है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। उक्त कार्यक्रम में उक्त कार्यक्रम का संचालन शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर अमीन फिरदौसी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर रेलवानी, डॉक्टर वाई के किंडो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर पुष्पेंद्र राम, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आयुष जायसवाल, शहरी सुपरवाइजर पांडे एवं श्री धनेश, संजय ठाकुर के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …