कुसमी,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सी/62 बटालियन भूताई कैम्प में प्रमोद कुमार सिंह कमान्डेंट 62 बटालियन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर मनु एच सी सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा कैम्प क्षेत्र के अंतर्गत बसे गांवो के ग्रामीण जनता महिलाओं, पुरुषो एवं बच्चो के दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली जरूरत की सामग्री दिया जाता है जिससे की ग्रामीण जन अपने दैनिक उपयोग की वस्तु प्राप्त कर शासन के महत्वपूर्ण योजना का लाभ ले सके । इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को कम्बल ,साल, बर्तन (कढाई एवं स्टील परात), मछरदानी इत्यादि का वितरण किया गया साथ हैल्थ कैंप का भी आयोजन कर ग्रामीणों स्वास्थ परिक्षण कर दवा का वितरण किया गया गौरतलब है की शासन की इस योजना के जरिए अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलता है कई ग्रामीण जन अपने जीवन में कई तरह के समस्या की वजह से अपने दैनिक उपयोग की जरूवत के कई समान नहीं खरीद पाते है लेकिन शासन प्रशासन की इस तरह की योजना के जरिए अंदरूनी क्षेत्र के गरीब जनता को आसानी से लाभ मिल जाता है,इस दौरान सूदूर अंचलो के गाँव से आने वाले ग्रामीणों के लिए कैम्प परिसर में जलपान एवं भोजन की वस्था भी की गई थी , कार्यक्रम में सहायक कमान्डेंट ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा की इस क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा के साथ मूलभूत आवश्कताओ की पूर्ति हेतु सरकार के द्वारा चलाई जा रही सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से और विभिन्न अन्य योजनाओ का लाभ यहाँ के ग्रामीणों को मिले, इसी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में एवं हमेशा ग्रामीणों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए आगे भविष्य में भी प्रयासरत रहेगी ढ्ढ इस कार्यक्रम की ग्रामीणों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जमकर प्रशंसा की और ग्रामीणों ने इस क्षेत्र से नक्सल समस्या खत्म करने में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस प्रशासन का हर सम्भव सहयोग करने की प्रतिबद्धता भी जताई साथ ही साथ ग्रामीणों ने कहा की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अथक प्रयासों एवं सुरक्षा व्यवस्था के ही कारण हाल ही में विधानसभा चुनाव 2023, इस अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति एवं सफलतापूर्वक अच्छे से संपन हुआ , सभी ग्रामीण मतदाता भयमुक्त होकर विश्वास एवं निडरता पूर्वक अपना मतदान किए,वही मनु एच सी, सहायक कमान्डेंट ने ग्रामवासियो को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने एवं कार्यक्रम में आये हुए ग्रामीणों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करी , कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी ,जवान , गाँव के सरपंच सहित गणमान्य लोग शामिल हुए और ग्रामीणों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजन करने के लिय धन्यवाद दिया।
![](https://www.ghatatighatana.com/wp-content/uploads/2023/11/111.jpg)