कोरबा@घर में निकले अहिराज को वॉइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू

Share

कोरबा 23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। बालकों क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ जाने से बाइक चालक बेलगरी बस्ती निवासी प्रदीप मसीह की मौत हुए 24 घण्टे महज ही बीते थे जिससे घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था जिसके कारण दूर दूर से रिश्तेदार और मेहमान घर पहुंचे थे । रोते बिलखते परिवार के आंसू रुक रुक कर गिर रहे थे वहीं कहीं से अचानक मेहमानों के बीच एका एक जहरीला सांप अहिराज पहोंच गया । मेहमान कुछ समझ पाते डर से यहां वहां सब भागने लगे, जैसे तैसे घर वालों ने अपने पड़ोसी रविन्द्र साहू को उठाया और घर में सांप घुसने की जानकारी दी । जिसके बाद रविन्द्र साहू ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया और साथ ही बताया जिस घर में निकला हैं उस घर में एक व्यक्ति की 24 घण्टे पहले ही मृत्यु हुए हैं इसलिए बहुत ज्यादा डरे सहमे हुए हैं, पूरा घर मेहमानों से भरा हैं इसलिए थोड़ा जल्दी आने का निवेदन किया, वक्त के नज़ाकत को देखते हुए जितेंद्र सारथी बिना देरी किए बालको के बेलगरी बस्ती पहुंचे और सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जिसके बाद घर वालों के साथ मेहमानों ने राहत भरी सांस ली और साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया, फिर थोड़ी देर बाद बिना देरी किए सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने परिवार का हिम्मत बांधा साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कि साथ ही घर वालों के द्वारा दिए जा रहे उपहार को यह कहते हुए जितेंद्र सारथी ने मना कर दिया की यह मेरा फ़जऱ् था ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply