कोरबा@वन महानिदेशक ने खदान विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध में की चर्चा

Share


कोरबा,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। देश की सबसे बड़ी ओपन कास्ट एसईसीएल की गेवरा खदान का निरिक्षण करने वन महानिदेशक श्री चंद्रप्रकाश गोयल व कोल इंडिया के चेयरमैन पी . एम .प्रसाद, सी एम डी बिलासपुर डॉ.प्रेम सागर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कोरबा के गेवरा क्षेत्र पहुंचे। श्री गोयल ने खदानों का निरीक्षण करने से पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की वे यहां एसईसीएल की परियोजना की वन क्षेत्रों में हो रहे विस्तारीकरण की स्थिति का जायजा लेने आए है। इस दौरान उन्होंने भू-विस्थापितों के विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। अन्य अधिकारियों से चर्चा करने श्री गोयल के आने का कारण पर बताया गया के वे यहां एसईसीएल की खदानों का भविष्य क्या होगा,यहां की खदानों की उम्र कितनी होगी और भविष्य में खदानों का विस्तार कितना होगा इन्हीं कुछ विषयों पर विस्तार से जानकारी लेने और खदानों के लिए भू-अधिग्रहण के विषय पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने की मंशा से वन महानिदेशक श्री चंद्रप्रकाश गोयल और कोल इंडिया के चेयरमैन श्री पी.एम.प्रसाद कोरबा के गेवरा क्षेत्र में आए है। वन महानिदेशक का कोरबा दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके दौरे से आने वाले समय में परियोजनाओं के विस्तार को देखते हुए कई परियोजनाओं के लिए लंबित जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावनाएं है, जिनमें गेवरा,कुसमुंडा और दीपका परियोजनाएं शामिल है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply