कोरबा@बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने साढ़े आठ करोड़ के लागत से बिछाई जाएगी 11 केवी की 37 किमी लंबी नई लाइन

Share


कोरबा,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लचर है। गर्मी हो या ठंडी जिले में बिजली की आंख मिचौली आसानी से देखी जा सकती है, जिसके सुधार के लिए संबंधित विभागों द्वारा कवायद की जा रही है। जिसके लिए 11 केवी की 37 किमी लंबी नई लाइन बिछाई जानी है । इसके लिए डिस्ट्रीयूशन कंपनी द्वारा करीब साढ़े आठ करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसमें अलग-अलग क्षमता के ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। अभी शहर में तीन नए सबस्टेशन का निर्माण चल रहा है। नई लाइन बिछाने के बाद इन लाइनों को आपस में जोड़ा जाएगा, इससे लोड फैक्टर में कमी आएगी। शहर की बिजली व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए अब 37 किमी लंबी 11 केवी लाइन बिछाने की तैयारी है ताकि वर्तमान वितरण लाइन पर लोड को कम किया जा सके। वितरण विभाग के शहर के अलग-अलग जोन में जिस तरह की समस्या सामने आ रही है, उससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान में 11 केवी की लाइन में लोड फैक्टर काफी अधिक है। इसी लोड फैक्टर की वजह से बिजली की लाइन के अलावा ट्रांसफार्मर में दबाव दिन ब दिन बढ़ रहा है। विशेषकर अप्रैल से लेकर जून तक पावर कट की समस्या जिले में सबसे अधिक बढ़ जाती है।वर्तमान में स्थिति ये के एक जगह समस्या आने पर आधे शहर की आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। लंबे समय से एक अतिरिक्त लाइन बिछाने की मांग की जाती रही है, ताकि लोड फैक्टर कम हो और मेंटनेंस के नाम पर सभी क्षेत्र में आपूर्ति बाधित न करना पड़े। इसके लिए कोरबा शहर में 37 किमी लंबी लाइन बिछाने के लिए अनुमति डिस्ट्रीयूशन कंपनी ने दे दी है। बताया जा रहा है कि चुनाव निपटते ही इस दिशा में काम शुरू होगा।हालांकि जितने भी नए प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं उनमें अभी देरी है। काम शुरु हो भी जाए तो पूरे होने में कम से कम छह से आठ माह का समय लगना है। तीन महीने बाद बिजली की परेशानी शुरु हो जाएगी। तब तक वैकिल्पक व्यवस्था पर ध्यान देने की जरुरत है,ताकि लोगों को परेशानी का सामना कम से कम करना पड़े। लाइन लॉस कम करने के लिए भी वितरण विभाग ने काम शुरु कर दिया है। केन्द्र सरकार की स्कीम के तहत ये काम होगा। प्रदेश में करीब चार हजार करोड़ इस कार्य में खर्च होंगे। अधिक लॉस वाले शहरों में पहली प्राथमिकता के साथ काम होना है। इसमें कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर शहर प्रमुख है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply