Breaking News

अंबिकापुर@मतगणना प्रशिक्षण से निर्वाचन परिणाम घोषणा प्रमाण-पत्र अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

Share

सीईओ कार्यालय छाीसगढ़ की ओर से डिप्टी कलेक्टर अर्चना पाण्डेय ने मतगणना स्थल पहुंचकर चेकलिस्ट अनुसार तैयारियों का लिया जायजा

अंबिकापुर,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 17 नवम्बर को मतदान संपन्न होने के पश्चात 3 दिसम्बर को मतगणना होनी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना कार्य हेतु आवश्यक तैयारियां जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, जिसमें सरगुजा जिले हेतु उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू एस अग्रवाल एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्चना पाण्डेय को मतगणना प्रशिक्षण से निर्वाचन परिणाम घोषणा प्रमाण-पत्र, इण्डेक्स कार्ड, रिटर्निंग अधिकारी रिपोर्ट जारी होने तक सम्पूर्ण प्रभार सौंपा गया है।
मतगणना सम्बन्धी आवश्यक तैयारियों हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्चना पाण्डेय ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर की रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर श्री रवि राही के साथ मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल की जांच कर चेकलिस्ट के अनुसार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता हेतु प्रवेश, अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश मार्ग, सामान्य प्रेक्षकों हेतु बैठक व्यवस्था, मीडिया हेतु बैठक व्यवस्था, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समय-समय पर मतगणना सम्बन्धी घोषणा हेतु लाउडस्पीकर, सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन सहित अन्य तैयारियों का जायजा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का अवलोकन कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही निगरानी की भी जांच की।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply