अंबिकापुर,@महिला ने पति व ससुर पर लगाई दहेज प्रताडऩा का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

Share

अंबिकापुर,23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। एक महिला ने अपने पति व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाकर महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति व ससुर द्वारा दहेज की मांग लगातार किए जाने से परेशान महिला ने मायके पक्ष में अपने हिस्से की जमीन बेचकर दो लाख देने के बाद भी उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम नवापारा प्रेमनगर जिला सूरजपुर निवासी पीडि़त महिला ने बताया कि उसका सामाजिक रीति रिवाज से 2022 में मोमिनपुरा निवासी महताब आलम पिता इमाम अली से हुई थी। लगभग दो माह से उसके और उसके पति के बीच लडाई झगडा होने लगा। पति द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी जिस कारण हमेशा घर में लड़ाई हो रही थी। पीडि़त महिला को मायके से जमीन का हिस्सा मिला था, जिसे बेचकर उसने अपने पति को 2 लाख रुपए दिये थे। पीडि़त महिला ने जमीन अपने नाम से खरीदने के लिये दी थी। जिसे लेकर पति भाग गया। इसके बाद सामाजिक बैठक कराया गया, जिसमें पति ने उसे बोला की पैसा वापस कर दूंगा और अच्छे से रखूंगा ,किन्तु उसके बाद भी अच्छे से नहीं रखा गया। ससुर ईमाम अली मारपीट कर घर से निकाल दिये और मेरे पति छोड दिया हैं। महिला अपने ससुराल जाती है तो उसके साथ मारपीट होती है। मामले में जांच उपरांत महिला थाना पुलिस ने पति और ससुर के विरुद्ध धारा 498-ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply