रायपुर, 22 नवम्बर 2023 (ए)। राज्य सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को बहुप्रतिक्षित ष्ठ्र मामले में बबाड़ी राहत देने वाली है। केंद्र के समान डीए छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी को देने की बात सीएम भूपेश बघेल की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इस बाबत आदेश जारी करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। बढ़ोतरी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी डीए-42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जायेगा। छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। याने केंद्र से चार परसेंट पीछे है।
महंगाई भत्ते में वृद्धि की अनुमति देने पर रमन सिंह ने चुनाव आयोग का जताया आभार
महंगाई भत्ते में वृद्धि की अनुमति देने पर रमन सिंह ने चुनाव आयोग का आभार जताया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा,आपका बहुत आभार और धन्यवाद कि आपने हमारे छत्तीसगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महंगाई भत्ते में वृद्धि से अब प्रशासन की सेवा में समर्पित सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी, आप सभी को बहुत शुभकामनाएँ।
दरअसल आयोग ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस तरह कर्मियों के डीए 4 प्रतिशत वृद्धि का रास्ता भी साफ हो गया है। आयोग की इजाजत एक बाद अब राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी किया जाएगा।
