Breaking News

कोरबा@परिवहन विभाग कार्यालय के सामने फिटनेस के नाम पर खड़ी भारी वाहनों ने बढ़ाई परेशानी

Share


कोरबा,22 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के परिवहन विभाग के सामने बने मुख्य मार्ग पर इन दिनों आम नागरिकों को चलने में हो रही समस्याएं । बता दें के इसी मुख्य मार्ग पर जिले के कई बड़े स्कूल और महाविद्यालय स्थापित हैं ,जहां बच्चों का आना जाना लगातार बना रहता है और इसी मुख्य मार्ग पर जिला परिवहन का कार्यालय भी स्थापित है जहां जिले के कमर्शियल व्हीकल फिटनेस एवं अन्य आवश्यक रोड क्लीयरेंस के लिए लाए जाते है । इन भरी वाहनों को मुख्य मार्गों में पार्क किया जाता है । ड्राइविंग टेस्ट व फिटनेस जांच के लिए विभागीय मैदान नहीं होने के कारण कार्यालय के सामने ही रोड पर भारी वाहनों को खड़े कराए जा रहे हैं। जिसके कारण सुबह से शाम तक भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। शहर में जिला परिवहन विभाग के कार्यालय के सामने तहसील रोड पर भारी वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किंग कराई जाने से लोगों को यहां से आवाजाही करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक के स्कूल प्रारंभ होने के समय लंबी वाहनों के कतरे लगने से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिससे बच्चे अपने स्कूलों में सही वक्त में नहीं पहुंच पा रहे है ।
परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए की राहगीरों को होने वाले समस्याओं पर ध्यान दें, और इन मुख्य मार्गों को भारी वाहनों से मुक्त करते हुए, कही और मैदानी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग और फिटनेस की व्यवस्था करे, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही स्कूली बच्चे, जो इस रास्ते से अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में जाते है सुरक्षित पहुंच सके ।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply