जशपुरनगर,22 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। बगीचा एसडीएम आर.एस.लाल ने धान उपार्जन केन्द्र महादेवडॉड़ और बिमड़ा का निरीक्षण किया और नमी मापक यंत्र से अपने समक्ष ही तौल कराया और तौल सही पाया गया। उन्होंने नमी मापक यंत्र में जांच पश्चात धान लेने निर्देशित किया साथ ही धान खरीदी की जानकारी ली और मौसम को देखते हुए केन्द्र में धान को बारिश से बचाने हेतु कैप कवर से ढंकने के निर्देश दिए है। एसडीएम श्री लाल ने निरीक्षण के दौरान धान विक्रय के लिए आए किसानों से सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है समय पर टोकन प्राप्त हो रहा है। बारदाने की भी उपलधता है। धान उपार्जन केन्द्र महादेवडॉड़ में अन्य आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …