अंबिकापुर,@लंबित प्रकरणों का करें यथाशीघ्र निराकरण : आईजी

Share


अंबिकापुर,22 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आईजी अंकित गर्ग ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना- चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैक ली। इस दौरान एसपी सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। आईजी ने लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण कर प्रगति रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए। जिन थानों व चौकियों में अत्यधिक लंबित प्रकरणों पर नाराजगी पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान आईजी ने एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने स्तर पर एक कमेटी बनाकर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। आईटी एक्ट के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने व लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने की बात कही गई। आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों में विस्तृत चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों में थाना प्रभारी स्वयं विशेष रुचि लेकर इसकी विवेचन करें यदि ऐसे प्रकरणों में कोई तकनीकी जानकारी की जरूरत पड़े तो रेंज साइबर पुलिस थाना से कॉर्डेनेट करते हुए कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट के लंबित प्रकरणों का रेंज साईबर पुलिस थाना से समन्यव स्थापित कर उक्त लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र हल करें। रेंज आईजी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान पाए गए अत्यधिक लंबित प्रकरणों में कड़े रुख अपनाते हुए जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेरे द्वारा जब भी अगले समीक्षा मीटिंग ली जाएगी उक्त दौरान लंबित प्रकरणों का जीरो टॉलरेंस का टारगेट होना चाहिए। विधानसभा चुनाव शांतिपणर््ूा संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की आईजी ने प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि मतगणना में भी सख्त कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु कर्तव्यस्थ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए। सम्बंधित थाना प्रभारियों को स्ट्रांग रूम के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply