सभी बिहार से छठ कर कार से वापस लौट रहे थे रायपुर
अंबिकापुर,22 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ के पास मंगलवार की रात करीब 2 बजे कार व बस में भीड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसके माता-पिता व बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं दूसरी ओर बस भी पलट गई। गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बिहार के बेतिया से छठ कर कार से वापस रायपुर लौट रहे थे।
अमित मिश्रा पत्नी व बच्चों के साथ रायपुर में रहते हैं। ये छठ के अवसर पूरे परिवार बिहार के बेतिया गए थे। छठ संपन्न होने के बाद मंगलवार को कार से सभी रायपुर वापस जा रहे थे। रास्ते में अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोड़ के पास रात करीब 2 बजे रायपुर से आ रही रॉयल बस से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस भी पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार अमित मिश्रा का बेटा 20 वर्षीय श्रेयांश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 वर्षीय अमित मिश्रा, पत्नी 35 वर्षीय रागिनी मिश्रा व बेटी 15 वर्षीय नैंसी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने तीनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना का कारण कार व बस की गति काफी तेज होना बताई जा रही है। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी ओर बस पलट गई। कार में सवार श्रेयांश का शव वाहन में ही फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव हो बाहर निकाला गया। वहीं दुर्घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोट आने पर अस्पताल भिजयाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कलेक्टर ने घायलों से की मुलाकात

दुर्घटना की सूचना पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकीय टीम से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलध कराने निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अम्बिकापुर को पीडि़तों के परिवार से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए। घायलों की स्थिति के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉर आरसी आर्या ने कलेक्टर को बताया कि अमित मिश्रा को वर्तमान में वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं उनकी पत्नी रागिनी की कमर एवं हाथ की हड्डी टूटी है एवं बेटी नैंसी मिश्रा को लिवर में चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।