अंबिकापुर,@विश्व बाल दिवस पर कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विविध कार्यक्रम

Share


अंबिकापुर, 21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवपुर बतौली में विश्व बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन यूनिसेफ छाीसगढ़, छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला, मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद, चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। चिराग सोशल वेलफेयर के समीर कुमार पांडेय ने बताया कि स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं उनके हितों के संरक्षण हेतु बाल सभा, गो लू, सांस्कृतिक आयोजन, खेल एवं किड्स टेक ओवर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द अशोक तिग्गा ने बालसभा को संबोधित करते हुए कहा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की स्थापना का आरंभिक उद्देश्य द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलध कराना था। इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 1946 को की थी, सन 1953 में यूनिसेफ संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य बन गया। निभा पांडेय शिक्षिका ने कहा यूनिसेफ द्वारा बाल विकास, पोषण, शिक्षा, चाइल्ड फ्रेंडली पर्यावरण, पोलियो उन्मूलन सहित अन्य मुद्दों पर शासकीय एवं अशासकीय संगठनों के साथ जुडक¸र कार्य किया जा रहा है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश पांडेय ने कहा कि यूनिसेफ की रणनीति 2022 से 2025 तक सभी बच्चों के अधिकर को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ की अनारक्षित प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बालिकाओं के द्वारा इस मौके पर अपने-अपने विचार रखे गए। बाल सभा के पश्चात शिक्षिका किरण धुर्वे, शिक्षक आनंद मंडल, अनिल श्रीवास्तव एवं शिक्षिका श्रेया सिन्हा के फैसलीटेशन में विविध पारंपरिक खेल हुए। बालिकाओं ने किड्स टेक ओवर के तहत प्रधानाचार्य, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका निभाई। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियाा। यूनिसेफ छाीसगढ़ राज्य प्रमुख जॉब जकारिया के मार्गदर्शन एवं बाल परितोष दास सोशल स्पेशलिस्ट एवं छाीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पांडेय के निर्देशन में हुए कार्यक्रम के अंत में रणधीर सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्राओं की सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply