Breaking News

कोरबा@पाम मॉल एक बार फिर सुर्खियों में,युवती के साथ माल के कर्मचारी ने की हाथापाई

Share

राजा मुखर्जी –
कोरबा,21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के परिवहन नगर में स्थित पाम मॉल किसी न किसी बहाने सुर्खियों में आ ही जाता है । बताया जा रहा है के पाम माल के पार्किंग स्टाफ ने मामूली बात पर एक युवती की पिटाई कर दी । इससे पूर्व भी इस मॉल के ओ.एन.सी बार में कई बार ग्राहकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी है । घटना की जानकारी देते हुए युवती ने बताया के उनके द्वारा एक दो पहिया वाहन मॉल के सामने मुख्य मार्ग के खाली जगह पर खड़ा किया गया था के तभी वहां खड़े मॉल के पार्किंग कर्मी ने यह माल का जगह है कहकर वाहन हटाने को कहा, जिस पर युवती ने किसी का इंतजार कर रहे है,आते ही चले जायेंगे,पर कर्मी ने बात नही मानते हुए उन्हें फौरन वाहन से जाने को कहा ढ्ढ जिस पर महिला ने उनसे विनती की पर माल कर्मी ने एक न सुनते हुए अपने साथी के साथ युवती की पिटाई कर दी । जिस पर युवती ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी । घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी । सीएसईबी चौकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मियों को हिरासत में लिया साथ ही परिवार के लोगों को समझाइश देते हुए मामले को शांत करवाया एवं उक्त कर्मचारियों पर आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया । बता दे की जिस स्थल पर यह घटना घटी यह सार्वजनिक स्थल है पर पाम माल के द्वारा इस सड़क किनारे राहगीरों के चलने वाले स्थल को भी अपना बताकर घेर लिया गया है, जिसका परिणाम यह है के रास्ते की चौड़ीकरण कम होने से यहां आए दिन कर्मचारी एवं राहगीरों के बीच बहस होना आम बात हो चला है । जिसे देखते हुए नगर निगम एवं ट्रैफिक विभाग को चाहिए की वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक स्थल जिसे माल का पार्किंग के नाम से कजा किया गया है को खाली कराकर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करें, जिससे जिले के राहगीरों को किसी भी विवाद का सामना न करना पड़े ।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/पटना,@पटना की चुनावी जीत में यह भी तय हुआ भाजपा से गायत्री सिंह के अलावा कोई नहीं था जितने लायक प्रत्याशी?

Share सोनी समाज के विरोध के बावजूद जीत दर्ज कर ले गईं गायत्री सिंह,क्या पटना …

Leave a Reply