बच्ची डबरी में गिरी,ग्रामीण ने बचाई जान
अंबिकापुर, 21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा में मंगलवार की सुबह 2 वर्षीय मासूम बच्ची खेलने के दौरान घर के पास पानी से भरे डबरी में गिर गई। बच्ची को गिरने एक व्यक्ति ने देख लिए। वह जान का परवाह किए बगैर डबरी में कूदकर बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और परिजन को सौंप दिया। परिजन ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार डलू कंवर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा का रहने वाला है। मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे इसकी 2 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। परिजन घर के अंदर थे। वहीं घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर पानी से भरा डबरी है। बच्ची खेलते हुए डबरी के पास पहुंच गई और उसमें गिर गई। गनिमत थी की डबरी में बच्ची को गिरने गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया। वह अपनी जान का परवाह किए बगैर बच्ची को बचाने डबरी में कूद गया और उसे सकुशल बाहर निकाला। हालांकि बच्ची पानी पी ली थी। परिजन ने बच्ची को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
