अंबिकापुर@घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट,जांच में जुटी पुलिस

Share


अंबिकापुर,21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में सोमवार की रात घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच में लिया है। दंपती का कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था, इस कारण मारपीट की घटना को वाहन सवारों ने घर में घुसकर अंजाम दिया। वहीं पुलिस इस घटना को जमीन विवाद से जुड़ा बताते हुए जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती जगन्नाथपुर निवासी संतराम व उसकी पत्नी का आरोप है कि सोमवार की रात वह अपनी पत्नी के साथ घर में था, इसी दौरान घर का दरवाजा तोडक¸र घुसे लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। संतराम का कहना है कि फूल छाप को काहे वोट दिए यह कहकर मारपीट की गई। डंडा से उसके हाथ-पैर, सिर में चोट पहुंचाया गया, इसके बाद वह बेहोश हो गया था। इस दौरान उसकी पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी सामने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आहत ग्रामीण की पत्नी ने छेड़छाड़ की नीयत से खींचातानी का भी आरोप लगाया है। कहना है कि जब वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो गाड़ी में सवार होकर आए हमलावर भागे। वहीं पुलिस इस मामले को जमीन विवाद से जुड़ा बता रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तविक मामला क्या है। कुन्नी पुलिस चौकी में आशीष सहित अन्य के विरूद्ध धारा 457 सहित अन्य धाराओं के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply