रायपुर@प्रदेश से मनीष दयाल और अरशद अली को मिली अहम जिम्मेदारी

Share


रायपुर,20 नवम्बर 2023 (ए)।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जवाहर बाल मंच विभाग ने आज राष्ट्रीय स्तर पर 4 राष्ट्रीय संयोजकों (सोशल मीडिया) की नियुक्ति की है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के दो अनुभवी नेताओं अरशद अलि और इंजीनियर मनीष दयाल को नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दयाल और प्रदेश कांग्रेस प्रोटोकॉल समिति के सदस्य अरशद अली को राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है। आगामी दिनों में होने वाली विभाग की बैठक में दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों को अलग अलग प्रदेश का प्रभार दिया जाएगा।
अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के जवाहर बाल मंच विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अरशद अलि और इंजीनियर मनीष दयाल को नियुक्ति आदेश मंच के राष्ट्रीय संयोजक तैयब शाहिद ने जारी किया है।
बता कि जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष जीवी हरि की अनुशंसा पर यह पहली सोशल मीडिया की राष्ट्रीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अरशद अलि और मनीष दयाल को महती जिम्मेदार मिली है
अरशद पूर्व में एनएसयूआई यूथ कांग्रेस, पीसीसी के अल्प संख्यक विभाग और प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में भी प्रोटोकॉल समेत कई अहम पदो में जिम्मेदारी आभा चुके हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply