अंबिकापुर@कीटनाशक के सेवन से विवाहिता की मौत,मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

Share


अंबिकापुर,20 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। तीन वर्ष पूर्व याही युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतिका का दुधमुहा बच्चा है, जिसके सिर से मां का साया हट गया है। मृतिका के पिता व चाचा ने दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम घनापाट में याही आरती यादव पिता सत्यनारायण यादव 21 वर्ष ने अपने ससुराल में रविवार को कीटनाशक का सेवन किया था। मृतिका के पति का कहना है कि वे छठ पूजा करने के लिए गए थे। घर में उसकी पत्नी अकेले थी। 20 दिन के बच्चे के वह अपने ससुर को देने के लिए आई, इस दौरान उसके मुंह से कीटनाशक का गंध आ रहा था। पूछने पर वह जहरीले पदार्थ का सेवन करना बताई। इसकी जानकारी मिलने पर उसे बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका के ससुराल व मायके पक्ष का पृथक-पृथक बयान लिया है। मायके पक्ष से मृतिका के पिता जयशंकर यादव व चाचा विनोद यादव ने पुलिस को दिए बयान में गला दबाकर जबरदस्ती जहर सेवन कराने का आरोप लगाया है। उसके नाक से खून निकला है। इनका कहना है कि आरती को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। उसका एक बच्चा पहले भी खराब हो चुका है। विवाहिता की मौत पर संदेह जताने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीएम को दी थी। न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply