अंबिकापुर,20 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के शंकरघाट स्थित छठ घाट पर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं घाट से ही व्रतियों के गले से मंगलसूत्र पार होने की भी खबर है। पीडि़तों ने इसकी जानकारी कोतवाली तक पहुंची है। पुलिस ने सूचना पर कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया है, जो राजपुर सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की तहकीकात करने में लगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शंकरघाट से तीन-चार महिलाओं के गले से मंगलसूत्र पार होने का मामला फिलहाल सामने आया है। छठी मैया को सुबह अर्घ्य देने के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधा दर्जन महिलाओं का हिरासत में लिया। ये कथित रूप से छठ पूजा में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को देखने आए थे। पुलिस इन महिलाओं से पूछताछ करने में लगी है।
