अंबिकापुर@अघ्र्य देने छठ घाट पर गए सब्जी विक्रेता के घर से नगदी व जेवरात चोरी

Share

अंबिकापुर,20 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। छठ पूजा के लिए घुनघुट्टा घाट गए सब्जी विक्रेता के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने 30 हजार रुपये नगद व डेढ़ लाख से अधिक के जवरात पार कर दिए  हैं। छठ पूजा करके परिवार के सदस्य घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा था और कमरे के अंदर आलमारी से रूपए व जेवरात पार थे। सब्जी विक्रेता ने जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक शहर के घुटरापारा अयोध्यापुरम निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता सब्जी विक्रेता हैं। सोमवार की सुबह चार बजे वे पूरे परिवार के साथ दरिमा स्थित श्याम घुनघुट्टा में पूजा करने गए थे। सुबह साढ़े सात बजे घर लौटे तो मु य गेट व अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे में रखी आलमारी का ताला तोडक़र चोरों ने पूरे समान को अस्त-व्यस्त कर दिया था। आलमारी में रखा 30 हजार रुपये नगद के अलावा सोने का टॉप, मांगटीका, नथिया, चांदी का पायल, कमरधनी, आठ नग चांदी का सिक्का सहित अन्य जेवरात गायब थे। सब्जी व्यवसायी ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया है।सब्जी व्यवसायी के घर के पास लगे सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हुई है। दो चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घर का ताला तोडऩे के बाद एक चोर अंदर कीमती सामान बटोरा, दूसरा निगरानी कर रहा था। चोर पैदल ही उक्त घर तक पहुंचे थे। ऐसे में चोरों के द्वारा पहले से ही छठ पूजा के लिए जाने वाले परिवार के ताक में थे, इसकी संभावना वयक्त की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply