Breaking News

अंबिकापुर,@स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,19 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम मेन्ड्राकला चौक के पास रविवार की सुबह स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रकाश दास पिता परमोहन दास उम्र 40 वर्ष लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकोतंगा का रहने वाला था। वह रविवार की सुबह बाइक से ड्यूटी करने लोधिमा जा रहा था। रास्ते में मेन्ड्राकला चौक के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

जशपुर,@शादी से पहले युवती ने खुदकुशी,परिजनों में मचा कोहराम

Share जशपुर,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुटूंगा से एक …

Leave a Reply