कोरिया@भरतपुर सोनहत विधानसभा 83.76,मनेंद्रगढ़ विधानसभा 74.24 व बैकुंठपुर विधानसभा में 81.79 प्रतिशत हुआ मतदान

Share

कोरिया 18 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)।  सुबह 11 बजे बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 39.93 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 3 बजे 62.40 प्रतिशत पहुंच गया था। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता दोपहर के बाद बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे थे अभी मिली जानकारी के मुताबिक  बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन में 81.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.13 प्रतिशत, महिला मतदाताओं की संख्या 81.44 प्रतिशत व थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 60 प्रतिशत मतदान की है। बता दें बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए 228 मतदान केंद्र व सोनहत विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं  शेहराडांड, रावला व कांटो जैसे दूरस्थ वनांचल मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान सम्पन्न हुए। जिले में मतदान बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।
कलेक्टर ने व्यक्त किया सबका आभार
कलेक्टर  विनय लंगेह ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में आप सब साक्षी बने इसके लिए बहुत बधाई व आभार।  उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों, मीडिया व पत्रकारों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।  उन्होंने महिला व दिव्यांग कर्मियों को विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप लोग विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहभागी बने इसके लिए बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग इसी तरह से करें।
मतदान दलों ने चुनाव संपन्न कर पहुंचे वापस
लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए जिस शिद्दत के साथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह जुटे हुए थे वह यादगार बना। आज मतदान पश्चात मतदान अधिकारियों की वापसी हुई तो कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों से जुड़े कर्मियों के पीठ थपथपाई और उनके कार्यों की प्रशंसा की। बता दें बैकुंठपुर के रामानुज स्कूल में मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। जिसके तहत सोनहत विकासखण्ड के छिंगुरा मतदान दल सबसे पहले वापस हुए हैं। इस मतदान केंद्र में 94 प्रतिशत मतदान हुआ है। डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मतदान दलों को पुष्प गुच्छ से अभिनन्दन किया औऱ उनके हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थीं, जिसे आप लोगों ने बखूबी किया। मतदान दलों की वापसी होना शुरू हो गया है। रामानुज मिनी ग्राउंड बैकुंठपुर में कलेक्टर, एसपी त्रिलोक बंसल व अन्य अधिकारी उपस्थित होकर मतदान दलों के वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्रमांक 1
पुरुष 73444
महिला 74445
थर्ड जेंडर 1
कुल 147890
83.76%
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्रमांक 2
पुरुष 50440
महिला 49597
थर्ड जेंडर 0
कुल 100037
74.24%


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply