जशपुरनगर,1@विधानसभा निर्वाचन 2023ः जशपुर जिले में 77.27 प्रतिशत हुआ मतदान

Share

महिलाओं ने 79.50 प्रतिशत किया मतदान,महिलाओं की मतदान में रही सक्रिय सहभागिता

जशपुरनगर,18 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में 17 नवम्बर 2023 को सुबह से ही जशपुर जिले के शहरी और सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। महिला, युवाओं, बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। प्राप्त अंतिम मतदान की स्थिति अनुसार 17 नवम्बर को जिले में 5 लाख 16 हजार 508 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 77.27 प्रतिशत है। इसमें 2 लाख 51 हजार 220 पुरुष मतदाता एवं 2 लाख 65 हजार 285 महिला मतदाता और अन्य के 03 मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरुष मतदाता 76.38 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 79.50 प्रतिशत है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में 1 लाख 79 हजार 976 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 75.93 प्रतिशत है। इसमें 89 हजार 271 पुरुष मतदाता एवं 90 हजार 703 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरुष मतदाता 75.87 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 75.99 प्रतिशत है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में 1 लाख 58 हजार 455 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 77.29 प्रतिशत है। इसमें 75 हजार 817 पुरुष मतदाता एवं 82 हजार 637 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरुष मतदाता 75.53 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 78.98 प्रतिशत है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में 1 लाख 78 हजार 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 78.66 प्रतिशत है। इसमें 86 हजार 132 पुरुष मतदाता एवं 91 हजार 945 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों में पुरुष मतदाता 77.75 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 79.53 प्रतिशत है।
जशपुर,पत्थलगांव और कुनकुरी विधानसभा के ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम पहुंचाकर किया गया सील
जशपुर जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान पश्चात पत्थलगांव विधानसभा एवं कुनकुरी विधानसभा की मतदान सामग्रियों को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव एवं कुनकुरी विधानसभा के मतदान सामग्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी में सुरक्षित सुरक्षा बल के साथ रखा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर की अगुवाई में ईवीएम मशीनों को सुरक्षा बल के साथ शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोडकाचौरा में सुरक्षित पहुंचाया गया एवं स्ट्रांग रूम को सील किया गया। जशपुर विधानसभा के के ईवीएम मशीनों के पेटियों को पहले ही सुरक्षित सील बंद कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव की सभी मतपेटियों के आने के बाद सामान्य प्रेक्षक आईएएस राजीव पराशर और आईएएस श्री राजीव रंजन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मिाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोड़काचौरा में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मिाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोड़काचौरा में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आई. एल. ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. पी. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मिाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् जिले की तीनों विधानसभाओं जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभाओं में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न होने पर मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मतदान कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ मतदान सुचारू ढंग से संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन किया, वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया गया। जिले के नागरिकों ने पूरे सहयोग के साथ निर्वाचन व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। नए मतदाताओं ने भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने भी मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सभी तरह के समाचारों का पर्याप्त कव्हरेज करते हुए सभी को अवगत कराया। स्काउट-गाइड, एनएसएस के छात्रों द्वारा मतदान के समय उपयोगी भूमिका निभाई गई, जो सराहनीय है। मतदान दलों को लाने-ले जाने के अन्य कार्यों में लगे वाहन चालकों के सहयोग के बिना यह निर्वाचन कार्य भली-भांति संपादित नहीं हो पाता, इनके पूर्ण समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठ होने के फलस्वरूप यह कार्य संपादित हुआ है, इसके लिए सभी वाहन चालक बधाई के पात्र हैं। इसके अलावा स्व सहायता समूह, सामाजिक संगठनों सहित अन्य सभी संस्थाओं ने अपनी भूमिका अदा की है और उनका कार्य सराहनीय रहा है, ये सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply