रायपुर,18 नवंबर 2023 (ए)। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर अच्छे-अच्छे रणनीतिकार और जानकारों के दावे फेल होता नजर आ रहा है। इस सीट पर कांग्रेस-भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जैसी पार्टी भी चुनाव मैदान में पूरी मजबूती के साथ डटी रही। मतदाताओं का रूझान भी अलग-अलग है, लिहाजा यहां की सीट पर कौन बाजी मारेगा? यह कहना मुश्किल हो गया है।
हालांकि कांग्रेस की ओर से कहा गया कि क्षेत्र की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है । भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास और उनकी घोषणाओं को भरोसे के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने की महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत होगी। इस बार निश्चित ही मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व कायम रखेगी। कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार जताया है। दूसरी ओर भाजपा और अन्य दलों ने भी मतदान के लिए जनता का आभार जताते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …