इन 3 विधानसभा सीटों पर कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी विरोधी काम को दिया अंजाम, 24 घंटे में पांचों से मांगा जवाब
रायपुर,18 नवंबर 2023 (ए)।. विधानसभा चुनाव-2023 में कई जगहों से पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर 3 विधानसभा सीटों में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है. जिस पर कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए 5 नेताओं को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। पामगढ़, बेलतरा और चंद्रपुर में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी विरोधी काम करने का मामला सामने आया है. इस मामले में त्रिलोक श्रीवास, पुष्पा पाटले, तारकेश्वर गभेल, दुर्गेश जायसवाल और गीतांजली पटेल को पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर लिखित में जवाब मांगा है. जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजना होगा.