आज से छठ महापर्व की शुरुआत…
लखनपुर,18 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व की आज से शुरुआत हो गई है जिसके मद्देनज़र नगर पंचायत लखनपुर द्वारा सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इसी तारतम्य में लखनपुर के अलावा आसपास के छठ घाटों की साफ़ सफ़ाई ज़ोरों शोरों से जारी है ताकि जिसके छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर पटेल के निर्देशानुसार भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पार्षद अमित बारी की उपस्थिति में नगर पंचायत के सफ़ाई विभाग द्वारा आज छठ घाटों की साफ़ सफ़ाई की गई । नगर पंचायत अंतर्गत सतीघाट ,बाज़ारपारा,देव तालाब सहित कई जगहों पर जलस्रोतों सहित आसपास की साफ़ सफ़ाई की गई। साफ़ सफ़ाई के दौरान वार्ड क्रमांक 04 भाजपा पार्षद अमित बारी की उपस्थिति में छठघाट की साफ़ सफ़ाई करायी गई।ज्ञात हो कि छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है जिसके बाद लगातार अलग अलग छठ घाटों की साफ़ सफ़ाई की जा रही है। नगर पंचायत के द्वारा साफ़ सफ़ाई करने नगर पंचायत सफ़ाई प्रभारी विनेश ख़लखो सहित पूरी सफ़ाई कर्मियो का दल मौजूद रहा। कल छठ माहपर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा जिसके बाद शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा तथा सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही यह महापर्व संपन्न होगा ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …