जशपुरनगर 17 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। इस बार विधानसभा निर्वाचन 2023 में लोगों का उत्साह देखते ही बनाता है। जिले के कई मतदान केन्द्रों में कई तस्वीरें आ रही है, कोई बुजुर्गों की सहायता करता दिख रहा है, कोई दिव्यांगों को व्हीलचेयर पर से लाता नजर आया। इसी प्रकार की बेहद मोहक तस्वीर जशपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र कुटमा से आई है। जहां ट्राइबल महिलाओं का एक समूह पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए मतदान केन्द्र में आने वाले मतदाताओं की सहायता के लिए उपस्थित रहे। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। चाहे व मतदान करना हो या जरूरमंद मतदाता का सहयोग।
