रायपुर@छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न

Share


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न
दूसरे चरण के 70 सीटों में 74 प्रतिशत रहा मतदान
एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता रहे दूसरे चरण में
नौ मतदान केंद्रों में दोपहर तीन बजे तक हुआ मतदान
तीन दिसंबर को होगी मतगणना,आएगा परिणाम


रायपुर,17 नवम्बर 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक खत्म हो गया है। इसी के साथ ही 958 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो रात नौ बजे तक बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया। प्रदेश में कुल कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी गई। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात किया गया था। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात थे।


धमतरी में कमार जनजाति के लोग धनुष लेकर पहुंचे वोट देने


सिहावा विधानसभा के ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केंद्र में कमार जनजाति के मतदाताओं ने वोट डाला। मतदाता पारंपरिक वेशभूषा में धनुष लेकर पहुंचे थे। मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए। बिलभदर में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के लिए ट्राइबल मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां कुल मतदाता की संख्या 1039, कमार मतदाता की संख्या 37 है। यह मतदान केंद्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति के लिए झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारंपरिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारंपरिक अनाज रखने के लिए टुकनी, सूपा लेकर पहुंचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई।


धमतरी के नगरी में शेर-भालू बनकर केंद्र में किया मतदाताओं का स्वागत


धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत नगरी में वनांचल क्षेत्र के तर्ज पर आकर्षक आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 151 बनाया है, जो सबको भा गया। यह मतदान केन्द्र ऐसा है, जो सबसे हटकर है। इस मतदान केन्द्र में मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं का बाघ, भालू, चीतल के वेशभूषा में स्वागत किया गया। वहीं तीर कमान लेकर वनकर्मी मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं का स्वागत किया। वनवासियों के पारंपरिक रहन-सहन, झोपड़ी समेत कई अंदाज में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो हर मतदाताओं को आकर्षित किया। इतना ही नहीं मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट वन भ्रमण कराने वाले टैक्सी और बांस से निर्मित झोपड़ी तैयार किया गया है। इस मतदान केन्द्र को अभ्यारण्य प्रशासन ने माडल बूथ के रूप में तैयार किया है।


शाम पांच बजे तक धमतरी में सबसे अधिक और रायपुर जिले में सबसे कम हुआ मतदान


निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक वोटिंग के आंक ड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। इसमें बालोद- 77.67, बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70, बलरामपुर- 67. 95, बेमेतरा – 72.92, बिलासपुर – 61.43, धमतरी – 79.89, दुर्ग – 65.07, गरियाबंद- 71.13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20, जांजगीर-चांपा- 65.57, जशपुर- 71.41, कोरबा – 71.62, कोरिया- 73.56, महासमुंद- 70.07, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79, मुंगेली- 57.78, रायगढ़- 71.84, रायपुर- 57.53, सक्ति – 63.82, सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66, सूरजपुर- 66.36, सरगुजा- 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।


शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान


छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।


बिंद्रानवागढ़ सीट में हुई 91 प्रतिशत वोटिंग


छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।


थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी किया मतदान


बिलासपुर जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास, बाला, राजिया और रेहाना ने भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की है।


मतदान के लिए दिव्यांग जनों में दिखा उत्साह


विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-24, माध्यमिक शाला भवन ग्राम भोथीपार को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने आए दिव्यांगजन लोमन और लिलेश ने कहा की हम पहले भी वोट डालने मतदान केन्द्र में आते थे, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजन और वृद्धजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं दिव्यांजनो हेतु बनाये गये इस बूथ में दिव्यांगजनों का स्वागत फूलमाला पहना कर किया गया, जो कि बहुत है हर्ष की बात है।


ब्रेन हेमरेज मरीज पहुंचा मतदान करने


छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जारी मतदान के बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में विधानसभा क्षेत्र 30 कोटा के मतदान केन्द्र पेंड्रा में ब्रेन हेमरेज होने के बाद भी दीपक गुप्ता ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करते हुए किया मतदान किया।


परिवार की चार पीढ़ी के 25 सदस्यों ने किया एक साथ मतदान


छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग को लेकर वोटरों में खासा उत्‍साह है। इसका एक उदाहरण रायपुर में देखने को मिला। रायपुर की इंद्रावती कालोनी निवासी गोधा परिवार ने आज मतदान उत्सव मनाते हुए परिवार के 4 पीढ़ी के 25 सदस्यों एक साथ मतदान करने पहुंचे। विजय जैन, अतुल जैन, मनीष जैन, राकेश जैन, अनंत जैन सहित अन्य परिवार के अन्य सदस्यों ने आज लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बनते हुए अपने मत का प्रयोग किया। एक साथ घर से निकलकर वोट डाला और एक नारा दिया 25 वोट 1 निशान।


वोट के लाइन में खड़ी महिला वोटर की मौत


छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी मतदान के बीच कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक बुरी खबर आ रही है। यहां मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।


वोटिंग के बीच साथ नजर आए विरोधी


छत्‍तीसगढ़ में मतदान के बीच मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से एक अच्‍छी तस्‍वीर सामने आई है, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद, भाजपा प्रत्याशी अरुण साव, कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू, जकांछ के प्रत्याशी सागर सिंह बैंस एक साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, तीनों मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान सभी ने एक दूसरे से बातचीत किया। मतदान केंद्र में कतार में खड़े लोग भी उन लोगों तक पहुंच गए


जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा


बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा के बोदरी के ग्राम ददहा बूथ क्रमांक 210 में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इसे लेकर अधिकारी और ग्रामीणों में विवाद शुरू हो गया। अधिकारियों ने जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा।


नौ मतदान केंद्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान समाप्त


छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में जारी मतदान के बीच बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन समाप्‍त हो गया है। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केंद्र संवेदनशील होने की वजह से यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय तय किया गया था। इनके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।


आस्ट्रेलिया से मतदान करने रायपुर पहुंचा व्यवसायी


छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 70 सीटों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमयी नायक ने भी पूरे परिवार सहित उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 136 में मतदान किया। साथ में पति एडवोकेट विनोद नायक और आस्ट्रेलिया से पहुंचे व्यवसायी बेटे विक्रम नायक ने भी मतदान किया। खास बात यह रही की डा किरणमयी नायक के बेटे को पोलिंग बूथ क्रमांक 136 में सबसे पहले मतदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।


मतदान का अनोखा अंदाज, ऊंट पर सवार होकर पहुंचा वोट डालने


छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान रायपुर में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्‍साह है। रायपुर की कई पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लाइन लाइन देखी गई। इसी बीच रायपुर उत्‍तर विधानसभा में एक मतदाता अनोखे अंदाज में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचा। मतदाता ऊंट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा। उसके साथ उसकी पत्‍नी भी मौजूद थी। इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव में यह मतदाता घोड़ी पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंचा था। बतादें कि यह मतदाता हर बार मतदान जागरूकता के लिये नई-नई पहल करते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply