जशपुर 17 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। वोट देकर लौट रहे 2 बाईक सवारों की बाईक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से इस कदर टकराई कि एक बाईक सवार युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना कुनकुरी से लावाकेरा स्टेट हाईवे के बीच सिहारजोर की है। शाम करीब 4 बजे दोनो युवक (निवासी सिहारजोर)वोट देकर लौट रहे थे तभी सिहारजोर प्रतीक्षालय के पास उनकी बाईक अनकंट्रोल हो गयी और एक पेड़ से टकरा गई।इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थित अभी भी गम्भीर बनी हुई है।घायल को 108 इमरजेंसी वैन के जरिये कुनकुरी के एक निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
