अंबिकापुर@मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहसे लिया हिस्सा,किया 80.18 प्रतिशत मतदान

Share

  • बुजुर्ग,दिव्यांग,महिला और युवा मतदाताओं ने बेहद उत्साह के साथ किया मतदान
  • जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाई सहभागिता
  • मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बने वरिष्ठ जनों के लिए मददगार
  • संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने बखूबी निभाई मतदान कराने की जिम्मेदारी
  • विधानसभावार मतदान प्रतिशत
  • अंबिकापुर- 75.58 प्रतिशत
  • लुण्ड्रा – 85.01 प्रतिशत
  • सीतापुर – 81.31 प्रतिशत

अंबिकापुर,17 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से हिस्सा लिया। तीनों विधानसभा में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जिले में कुल ८०.१8 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में शांतिपूर्वक मतदान के बाद देर शाम को तीनों विधानसभा के 41 प्रत्याशियों का ईवीएम मशीन में कैद किस्मत को स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज में सील कर दिया गया। समस्त प्रत्याशी व निर्वाचन अधिकारी के मौजूदगी में देर रात तक ईवीएम जमा करने का सिलसिला चलता रहा। अब तीन दिसंबर को रिजल्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि विधानसभा का ताज किसके सर होगा। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रें में अपना मत डाला। कुछ क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र के बाहर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते दिखें।
जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को अपने विधायक चुनने के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से ही वोट डाइने के लिए कतार में लग गए थे। जबकि निर्वाचन आयोग के नियत समय के अनुसार मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। जो शाम 5 बजे तक चला। मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान के लिए पहले मत का उपयोग करने वाले मतदाताओं में खुशी साफ झलक रही थी। वहीं, शहर के मतदान केन्दों में भी वोटरों में विशेष उत्साह देखा गया। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर नाका, चांदनी चौक, केदारपुर सहेली गली, नवापारा, बाबूपारा नया बस स्टैण्ड में आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था। जहां वोटरों ने मतदान के बाद सेल्फी जोन में अपनी सेल्फी लेकर लोकतंत्र का हिस्सा बने। वहीं जिले के सभी विधानसभा में 10-10 बूथ महिलाओं के जिम्मे सौंपे गए थे। महिला कर्मियों ने इस काम को पूरे उत्साह के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया। विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर संगवारी बूथ की महिला कर्मियों का हौसल बढ़ाते दिख रहे थे। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ दिनभर ड्यूटी की और लोगों का मतदान करवाया। महिलाओं को ड्यूटी करते देख वोटर्स भी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि पिंक बूथ की संख्या आगे और बढ़ानी चाहिए। यह महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इसके साथ ही ये विशेष मतदान केंद्र पूर्ण साज-सज्जा के साथ तैयार किए गए थे। इन मतदान केंद्रों में थीम के अनुसार सजावट की गई थी। ताकि मतदाता स्वत: ही मतदान हेतु प्रेरित हों सकें। अम्बिकापुर के मतदान डिगमा 1 में रामगढ़ एवं आदिवासी थीम, मतदान प्रतापपुर नाका में माई अम्बिकापुर थीम, मतदान देवीगंज रोड स्कूल रोड में स्थानीय त्योहार चंद्रयान थीम, मतदान केन्द्र विजय मार्ग चर्च रोड, मतदान केन्द्र फुन्दुरडिहारी पटेल में पारा, मतदान केन्द्र नवापारा में तथा मतदान केन्द्र टीसीपी एरिया में गोदना आर्ट थीम, मतदान केन्द्र बाबूपारा नया बस स्टैण्ड एवं मतदान केन्द्र दर्रीपारा केन्द्रीय जेल में तथा मतदान केन्द्र दर्रीपारा महिला हास्पिटल में छठ पूजा थीम पर सजाए गए थे। इसी तरह लुण्ड्रा व सीतापुर में भी विशेष मतदान केन्द्रों को भी सुसजित किया गया था।
पहली बार वोट देकर युवा मतदाता दिखे बेहद उत्साहित,

वोट को बताया सबसे बड़ी ताकत

युवा मतदाता श्रेया पांडेय ने आज पहली बार अपना वोट दिया। मतदान केंद्र क्रमांक 120 उद्योग केंद्र में अपना वोट देकर वे बेहद उत्साहित दिखी। इसी तरह युवा मतदाता पूर्णिमा ने मतदान कर सभी से लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदान अवश्य करने की अपील की। मतदान केंद्र क्रमांक 58 चांदनी चौक में युवा प्रांजलि शर्मा ने आज पहली बार अपना वोट डाला। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं।
उम्र ज्यादा, पर जोश दुगुना,बुजुर्ग और दिव्यांग मतदातओं ने मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
स्वयं ट्राइसिकल चलाकर पूरे जोश और जज़्बे के साथ मतदान देने मतदान केंद्र क्रमांक 58 नगर निगम विद्यालय स्थित आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचे दिव्यांग मुन्ना प्रसाद सोनी ने मतदान को सबसे महत्वपूर्ण अधिकार बताया। 84 साल के श्री छेदीलाल गुप्ता ने मतदान केंद्र क्रमांक 66 चांदनी चौक में अपना वोट दिया और कहा सभी वोट जरूर दें। इसी तरह 85 वर्षीय राम जीत तिवारी ने अंबिकापुर मतदान क्रमांक 58 चांदनी चौक में अपना वोट दिया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है, मतदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने मतदान कराने हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी सराहा।
मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बने वरिष्ठ जनों के लिए मददगार

पैर में फैक्चर के कारण चलने-फिरने में असमर्थ रुक्मणी देवी केडि़या मतदान केंद्र तक जैसे ही पहुंची, मतदाता मित्रों ने उन्हें देखा तुरंत सहायता के लिए आगे आए और उन्हें व्हीलचेयर के द्वारा मतदान कक्ष तक पहुंचाया। रुक्मणी देवी ने इस सहायता के लिए खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद किया और मतदान के दौरान मिली इस सुविधा के लिए भी धन्यवाद किया। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) मौजूद रहे। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वे दिव्यांग और वरिष्ठ जनों का मददगार बनकर खड़े रहे। मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस और स्काउट गाइड के कैडेट्स मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, उपलध कराने में सहयोगी रहे। मतदान केंद्रों में पहुंचे कई वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने प्रशासन की इस पहल को काफी सराहा।
संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाओं ने बखूबी निभाई मतदान कराने की जिम्मेदारी

जिले में 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गये थे। जहां महिला मतदान कर्मियों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र क्रमांक 74 में सुचारू रूप से मतदान संचालित कराती महिला मतदान कर्मीयों ने कहा कि पहली बार मतदान कराने की ये जिम्मेदारी पाकर बेहद खुशी हुई। अब तक मतदाता बनकर लोकतंत्र के सशक्तीकरण में शामिल हुए थे, इस बार मतदान कराकर सक्रिय सहभागिता निभाने का अनुभव बेहद खास है।
धर्मपत्नी की तेरहवीं का दिन होने के बावजूद सबसे उपर रखा मतदान का कर्तव्य
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 48 गोधनपुर में श्री सुरेश शर्मा मतदान हेतु पहुंचे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की तेरहवीं का दिन होने के बावजूद मतदान कर एक नागरिक और एक आदर्श मतदाता होने का दायित्व निभाया।
थीम आधारित आदर्श मतदान केन्द्रों ने मतदाताओं को किया आकर्षित

अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम मझवार जनजाति बाहुल्य पहाड़ कोरजा में मतदान के प्रति तो मतदाताओं का अद्भुत उत्साह देखने को मिला ही, साथ ही आदिवासी संस्कृति को दर्शाता मतदान केंद्र 268 पहाड़ कोरजा भी कौतूहल का विषय बना। इसी तरह मैनपाट में तिबती धार्मिक परंपरा की थीम पर सजा आदर्श मतदान केन्द्र मतदान केंद्र दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल, नर्मदापुर, छठ पूजा थीम आधारित आदर्श मतदान केंद्र, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोार महाविद्यालय में आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125, इको फ्रेंडली संगवारी आदर्श मतदान केन्द्र 49 वन मण्डल कार्यालय, प्रतापपुर नाका बेहद सुदंर साज-सज्जा के साथ तैयार रहे।
अधिकारियों ने भी किया वोट

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा सम्भाग आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने मतदान केंद्र जिला उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में तथा आईजी अंकित गर्ग ने सपत्नीक मतदान केंद्र प्राथमिक शाला पुलिसलाइन में मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार पत्नी पारुल माथुर के साथ मल्टीपरपज स्कूल में मतदान किया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने जिला उद्योग केंद्र अम्बिकापुर में मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान सेल्फी भी लिए।
छाीसगढ़ में दो तिहाई बहुमत से
बनेगी कांग्रेस सरकारःटीएस सिंहदेव

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छाीसगढ़ में कांग्रेस के प्रति जनता का अपार स्नेह है। हमें पूरी उम्मीद है कि छाीसगढ़ में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस दुबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने छाीसगढ़ में कम से कम 55 से 60 सीट आने की बात कही है। उक्त बातें उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अपना मतदान करने के बाद कही। छाीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में आज शुक्रवार को अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपने परिवारजनों के साथ मतदान करने बाबूपारा स्थित राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया।
इस बार मुख्यमंत्री बनने के प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसके लिए तैयार हूं। उपमुख्यमंत्री के साथ मतदान करने सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव एवं आदित्येश्वर शरण सिंह देव भी पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छाीसगढ़ में कांग्रेस के प्रति जनता का अपार स्नेह है। हमें पूरी उम्मीद है कि छाीसगढ़ में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस दुबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने छाीसगढ़ में कम से कम 55 से 60 सीट आने की बात कही है। उक्त बातें उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अपना मतदान करने के बाद कही। छाीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में आज शुक्रवार को अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपने परिवारजनों के साथ मतदान करने बाबूपारा स्थित राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज भवन पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया।
इस बार मुख्यमंत्री बनने के प्रश्न पर सिंहदेव ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसके लिए तैयार हूं। उपमुख्यमंत्री के साथ मतदान करने सरगुजा राज परिवार की बहू त्रिशाला सिंह देव एवं आदित्येश्वर शरण सिंह देव भी पहुंचे थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply